बड़वाह। स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता की दी जानकारी…बताई हाथ धोने सही विधि…

कपिल वर्मा बड़वाह। “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत नगर पालिका बड़वाह द्वारा गुरुवार को सीएम राइज (सांदीपनी विद्यालय) एवं शासकीय कन्या शाला में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को गीले एवं सूखे कचरे के सही प्रबंधन, हाथ धोने की विधि, तथा वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। बच्चों को यह भी बताया गया कि स्वच्छता को अपनाकर कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
यह कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता चैंपियन सतविंदर सिंह भाटिया ने बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी व्यवहारिक जानकारियाँ दीं और उन्हें स्वच्छता दूत बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यांचल वेस्ट मैनेजमेंट की विशेष भूमिका रही। उनकी टीम द्वारा स्वच्छता से संबंधित प्रदर्शन, समझाइश एवं सहयोग प्रदान किया गया, जिससे बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से स्वच्छता के उपायों को समझने में मदद मिली।
नगर पालिका बड़वाह द्वारा चलाया जा रहा यह जन-जागरूकता अभियान, स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज की दिशा में एक सराहनीय पहल है।