.
मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरेराजनीतिविविध

बड़वाह। बड़वाह धामनोद राजमार्ग चौड़ीकरण को लेकर रहवासियों का विरोध…विधायक को सौंपा ज्ञापन…

.

बड़वाह/सनावद। शासन ने बड़वाह-धामनोद फोरलेन राजमार्ग (एसएच -36) के निर्माण हेतु अधिसूचना जारी की है। शासन के निर्णयानुसार बड़वाह नगर के जय स्तंभ से लेकर नेशनल हाईवे के अंडरपास तक सड़क के सेंटर से दोनों ओर 50-50 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

शासन के इस प्रस्ताव का बड़वाह नगर के व्यवसायियों और नागरिकों ने विरोध किया है। इस तारतम्य में बड़वाह नगर, ग्राम बफलगांव, ग्राम रतनपुर के निवासियों और व्यापारियों ने विधायक सचिन बिरला को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बड़वाह का धामनोद रोड नगर का सर्वाधिक व्यस्ततम व्यापारिक मार्ग है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में दुकानें, व्यापारिक संस्थान, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और आवासीय भवन स्थित हैं।

इस मार्ग पर दोनों ओर 50-50 फीट जमीन का अधिग्रहण करने से बड़ी संख्या में दुकानें,व्यापारिक संस्थान और आवासीय भवन तोड़ना पड़ेंगे। इससे व्यापारियों और निवासियों को बड़े पैमाने पर हानि होगी और रोजगार पर अत्यंत विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसी प्रकार ग्राम बफलगांव एवं ग्राम रतनपुर के ग्रामवासियों ने नेशनल हाईवे के अंडरपास से लेकर धामनोद तक सड़क के दोनों ओर 100-100 फीट भूमि अधिग्रहण का विरोध किया है। ऐसा करने से सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानें,व्यापारिक संस्थान,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा आवासीय भवन टूटेंगे।

ग्रामवासियों और बड़वाह नगर के व्यापारियों तथा नागरिकों ने शासन से मांग की है कि बड़वाह नगर के जय स्तंभ से लेकर नेशनल हाईवे के अंडरपास तक सड़क के दोनों ओर 30-30 फीट जमीन अधिगृहित की जाए। ऐसा करने से अनेक दुकानें,व्यापारिक संस्थान और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा आवासीय भवन टूटने से बच जाएंगे और रोजगार पर भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इसी प्रकार ग्राम बफलगांव,ग्राम रतनपुर के साथ साथ किठूद,पिपल्याबुजुर्ग निवासियों ने भी मांग है कि नेशनल हाईवे के अंडरपास से लेकर रतनपुर फाटे तक सड़क के दोनों ओर 100-100 फीट की जगह 50-50 फीट भूमि अधिगृहित की जाए। ऐसा करने से सड़क के दोनों ओर स्थित वर्षों पुरानी कमर्शियल दुकानें एवं आवासीय भवन टूटने से बच जाएंगे और आवागमन में भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी। इसके अलावा ग्रामवासियों ने रतनपुर फाटा पर ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण नहीं करने की मांग भी शासन से की है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि ग्रामवासियों और व्यापारियों की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

विधायक ने बड़वाह नगर, ग्राम बफलगांव,ग्राम रतनपुर में निवासियों और व्यापारियों की मांगों से पूर्ण सहमति व्यक्त की और उनकी समस्या को गंभीरता से सुना। विधायक ने आश्वस्त किया कि धामनोद रोड के प्रस्तावित चौड़ीकरण के कारण बड़वाह नगर, ग्राम बफलगांव,ग्राम रतनपुर के निवासियों एवं व्यापारियों की कठिनाइयों से जल्दी ही मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे तथा धामनोद रोड के प्रस्तावित चौड़ीकरण में संशोधन हेतु उच्च प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

इस दौरान डोंगरसिंह खंडाला, अजहर तंवर, सरपंच लोकेन्द्रसिंह पटेल, सरपंच अमरसिंह, रामेश्वर जायसवाल,सतीश गोस्वामी, संजय परिहार, कमल पंवार, राजू गोस्वामी, राजेश पटेल, सतीश गोस्वामी, दिलावर सोलंकी, सुनील डाबर, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,अनिल अजमेरा,श्याम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!