बड़वाह। बड़वाह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने ड्रैनेज व सीवरेज चैंबरों से फैली गंदगी को लेकर SDM सहित अधिकारियों ने किया मुआयना…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ स्थित कस्बा पंचायत की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ड्रैनेज व सीवरेज लाइनो व चैंबरों से लंबे समय से फैली गंदगी व गंदे बदबूदार पानी कि समस्या से रहवासी काफी परेशान थे।
जिसको लेकर गुरुवार को एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, तहसीलदार शिवराम कनासे व जनपद सीईओ मुकेश जैन सहित टीम ने मौके पर पहुंचे कर रहवासियों के साथ काफी देर तक मुआयना किया।
जहां अधिकारियों ने पानी की टंकी के समीप कुएं का निरीक्षण किया। जिससे कालोनी में पानी सप्लाई होता है इस कुएं मे गंदगी का अंबार लगा हुआ था।इस दौरान आक्रोशित क्षेत्र वासियों ने एसडीएम से सभी समस्याओं के तत्काल निवारण का अनुरोध किया।
एसडीएम ने रहवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि कुएं के पानी के सैंपल के लिए हमने निर्देशित किया है उसकी जांच करवा रहे हैं। बाकी की समस्याओं के लिए मैं भी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर बात करूंगा। प्रशासन यहां के लिए ग़भीर हैं और जल्दी ही समस्याओं का निराकरण होगा।



