बड़वाह। बैग फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कलेक्टर से समस्या के समाधान की मांग की… एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

कपिल वर्मा बड़वाह। बैग फैक्ट्री में तालाबंदी से रोजी रोजगार गंवाने वाले बैग फैक्ट्री फ्लेक्सी फ्यूजन प्रालि के 250 कर्मचारी संकट में है।
उनके आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार दोपहर को अपनी मांगों के लिए संघर्षरत महिला एवं पुरुष कर्मचारी जिला कलेक्टर महोदय से रोजी रोजगार को बचाने, अपना तीन माह का रुका वेतन, चालीस महीने का बकाया पीएफ और श्रम कानून अनुसार अन्य वित्तीय हक दिलाने की मांग लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने अपना ज्ञापन और मांग पत्र एसडीएम सत्यनारायण दर्रा को सौंपकर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की, जिले के श्रम विभाग द्वारा कर्मचारियों के सहयोग और हक अधिकार के संरक्षण की मांग की। फैक्ट्री कर्मचारियों के दल में शामिल जितेंद्र खांडे, पंकज पाटीदार, दीपक चौहान, प्रवीण करोल, मोहन सीटोले, जितेंद्र ताम्रकार, दीपक यादव आदि ने प्रशासन से पंद्रह दिवस में समाधान का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं अन्य कांग्रेस जन इस बेग फैक्ट्री के 250 कर्मचारियों के परिवारों के समक्ष आई रोजी रोजगार समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों के संघर्ष में उनका साथ दे रहे है। उन्होंने कर्मचारियों और मीडिया के समक्ष स्पष्ट कहा कि इस संघर्ष में सहयोग करने में कांग्रेस का राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।
इसमें राजनीति नहीं बल्कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका से क्षेत्र के उद्योग धंधे, रोजी रोजगार को बचाने की अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र की एक औद्योगिक इकाई को और युवा कर्मचारियों के भविष्य को बचाने उन्हें उनका हक दिलाने का प्रयास कर रहे है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष संतोष मालवीय, पार्षद अनिल कानूनगो, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, बेड़ियां के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश बर्मन भी उपस्थित रहे।



