.
मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरेविविध

बड़वाह। तंत्र-मंत्र, धन वर्षा, काला जादू के लिए खंगवाड़ा फाटे से अपहरण हुए 6 साल के मासूम को पुलिस ने सकुशल किया बरामद…चार आरोपी गिरफ्तार

.

कपिल वर्मा बड़वाह। सनावद थाने के ग्राम खंगवाड़ा फाटे से 22 दिनों से लापता 6 साल के मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर पिता को वापस लौटाया। पुलिस ने तंत्र-मंत्र के जरिये धनवर्षा और काला जादू के लिए एक मासूम बच्चे का अपहरण की खौफनाक साजिश का बडा पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने प्रेस नोट के द्वारा बताया कि 10 दिसंबर को थाना सनावद पर सूचना प्राप्त हुई थी कि 2 अज्ञात व्यक्ति जो नवोदय विद्यालय रोड़ पर ग्राम खंगवाड़ा फाटे के पास से एक 6 वर्षीय बालक के घर के बाहर खेलते समय क्रिकेट बेट-गेंद दिलाने का लालच देकर मोटर साइकल से अगवा कर मौके से फरार हो गए है । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं थाना सनावद पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटना के बाद से ही घटनास्थल एवं घटना स्थल तक आने वाले सभी संभावित रास्तों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए व शैडो जंगल एरिया एवं बैक वाटर एरिया में लगातार सघन चेकिंग की गई । साथ ही तकनीकी पहलुओ की भी जांच की गई।

गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के दौरान दिनांक 31 दिसंबर 25 को सूचना मिली कि अपहृत बालक के घर के बाहर बच्चे की नग्न तस्वीर जिन पर नींबू की माला चढ़ी हुई थी तथा एक नींबू की माला व एक डायरी जिसमे 04-05 व्यक्तियों के नाम लिखे हुए थे बरामद हुई। उक्त घटना से यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिक बालक का किसी काला जादू, तंत्र क्रिया अथवा धन वर्षा आदि की तांत्रिक क्रिया हेतु अपहरण किया गया है। जांच उपरांत पाया गया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए डायरी में 04-05 व्यक्तियों के नाम एवं मोबाईल नंबर लिखे गए थे जिनका घटना से कोई संबंध नहीं पाया गया ।

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों कि निर्देशों पर तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना की सहायता से जानकारी मिली कि ग्राम अटूटखास का रहने वाला शुभम उर्फ लव यादव किसी तंत्र क्रियाओ, धनवर्षा एवं काला जादू की सिद्धियो को प्राप्त करने के लिए एक बच्चे की तलाश कर रहा था। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए सूचना की तस्दीक हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा छद्म भेष धारण कर संदिग्ध शुभम उर्फ लव यादव पर लगातार निगरानी रखी गई । जिसके परिणामस्वरूप यह तथ्य सामने आया कि संदिग्ध शुभम उर्फ लव यादव तंत्र बाधा को दूर करने वाले किसी बाबा के संपर्क में है जो पुनासा में किराए का कमरा लेकर छुप कर रह रहा है।

पुनासा में बाबा के किराए के कमरे के आसपास रेकी कि गई तो पता चला कि सुरेन्द्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित नाम का बाबा पिछले 20 दिनों से किराए से रह रहा ही जो केवल रात के समय में ही आता है। जिसके बाद पुनासा में तथाकथित बाबा के किराए के कमरे के आसपास छद्म भेष धारण कर बाबा के आने का इंतजार किया गया रात्रि में बाबा बच्चे को साथ में लाता हुआ दिखा जो पुलिस कि उपस्थिति की भनक लगने पर भागने लगा पुलिस टीम के द्वारा नाबालिक अपहृत बच्चे को सकुशल दस्तयाव किया गया। अपहृत करने वाले बाबा सुरेन्द्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित कि गिरफ़्तारी के पश्चयात घटना में शामिल अन्य आरोपी शुभम उर्फ लव यादव व रामपाल नरवरे को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने इसलिए किया बच्चे का अपहरण…

गिरफ्तार आरोपी बाबा सुरेन्द्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित पिछले 6 माह से अपने घर को छोड़ चुका था जो अपने आप को तंत्र क्रियाओं में सिद्धि प्राप्त बाबा समझ चुका था उसने रामपाल को बताया था कि उसने तंत्र विद्या से धन वर्षा करवा सकता है एवं कही भी गढ़े हुए सोने का पता लगा सकता है एवं उसके पास गढ़ा हुआ सोना भी रखा हुआ हैं।

रामपाल एवं शुभम उर्फ लव यादव एक दूसरे को पहले से जानते पहचानते थे , शुभम उर्फ लव यादव ने रामपाल को बताया हुआ था कि वो आर्थिक तंगी एवं अन्य समस्याओं से परेशान है। तब रामपाल ने शुभम उर्फ लव यादव को अंकित उर्फ बाबा से मिलाया जिसके उपरांत उन्होंने ने तंत्र क्रिया हेतु एक नाबालिक बच्चे एवं पूजन सामग्रियों की आवश्यकता होगी । बाबा के बताए अनुसार शुभम उर्फ लव यादव किसी बच्चे कि तलाश में लग गया जिसने ग्राम लाल तलाई के रहने वाले धनसिंह बड़ोले से संपर्क किया तो धनसिंह ने सनावद के ग्राम खंगवाड़ा के नाबालिक बच्चे को अपहरण करने के लिए बताया।

पूरी योजना के अनुसार आरोपीगण शुभम उर्फ लव यादव, सुरेन्द्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित बाबा ने 10 दिसंबर को बच्चे को उसके घर के बाहर खेलते हुए बेट गेंद का लालच देकर अपहरण कर लिया। जिसे पुनासा के किराए के कमरे में रखा जाता था तंत्र क्रियाओ हेतु बच्चे को 22 दिनों तक बच्चे को छुपा कर रखा गया जिसे तंत्र क्रियाओ के दौरान नग्न कर उसपर सिंदूर लगाकर नींबू की माला पहनाई जाती थी व काला कपड़ा ओढाया जाता था । उक्त क्रियाओ में आरोपीगण शुभम उर्फ लव यादव, सुरेन्द्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित बाबा व रामपाल शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!