बड़वाह। नगर पालिका ने हटाए श्री कंवर कालोनी की सड़कों से अतिक्रमण…अन्य वार्डों से भी हटाया जाएगा अतिक्रमण…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर की श्री कंवर कॉलोनी की अंदरूनी सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण से लोग काफी परेशान थे। रहवासियों ने सड़क पर घरों के बाहर जालियां लगाकर बगीचे, गैरेज एवं पेड़ पौधे लगाकर भारी अतिक्रमण कर लिया था।
जिससे गलियों में आने जाने वाले वाहनों को निकलने तक में तकलीफ होती थी।अतिक्रमण के चलते आए दिन झगड़े का माहौल बनने लगा था।
ऐसे में पार्षद सीमा अनिल कानूनगो की पहल पर शनिवार को नगर पालिका अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। व शाम तक अतिक्रमण हटाकर रहवासियों को राहत दिलाने की पहल की।
इस संबंध मे नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को काफी पहले ही नोटिस दे दिए गए थे।
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि यह खुशी की बात है कि अधिकांश रहवासियों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिए। जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा पाए उनके अतिक्रमण आज नगर पालिका द्वारा हटा दिए गए हैं।
साथ ही कहा यह मुहिम अभी लगातार जारी रहेगी। अन्य वार्डों में भी पार्षदों की सलाह लेकर वार्डो से अतिक्रमण हटाया जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस आदि आसानी से पहुंच सके।
अतिक्रमण मुहिम मे इंजीनियर श्वेता, हेल्थ ऑफिसर प्रकाश चित्ते, दरोगा कैलाश जायसवाल, निखिल वर्मा, जयंत मालाकार के साथ पूरी टीम मौजूद थी।



