बड़वाह। नर्मदा पुल पर कार ने बाईक सवारों को मारी टक्कर…पिता की मौत..पुत्र घायल

कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा पुल पर बुधवार को एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गईं। वहीं एक घायल हो गया। घटना में पिता नाहरु की मौत हो गई है, वही पुत्र पवन को मामूली चोटे आई है।
पवन सीटोले ने बताया कि वह अपने पिता नाहरूं सीटोले के साथ ग्राम सेमरला से सनावद जा रहा था तभी नर्मदा ब्रिज पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद वह दोनों रोड़ पर नीचे गिर कर घायल हो गए।
जिसके बाद उन्हें जिस कार ने टक्कर मारी है उसी कार द्वारा उन्हें बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। व अस्पताल छोड़ कर वहां से चला गया। जिसके बाद अस्पताल मे घायल नाहरू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। सिविल अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर शव परिजनों को सोपा गया है। व पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश मे जुटी गई है।



