.
मध्यप्रदेशखरगोनराजनीति

बड़वाह। बड़वाह विधानसभा क्षेत्र की नई मतदाता सूची हुई जारी…21 फरवरी को अंतिम सूची होगी जारी…मैपिंग नहीं होने वालों को मिलेगा नाम जुड़वाने का मौका..

.

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह विधानसभा क्षेत्र 182 के मतदान केंद्रों पर मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर नई मतदाता सूची जारी की गई है।

आयोग के निर्देश अनुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के पश्चात मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर को नई मतदाता सूचि जारी की जाना थी, इस बहुप्रतीक्षित घोषणा को आज बड़वाह विधानसभा में अमली जामा पहनाया गया है।

इस प्रक्रिया के तहत बड़वाह क्षेत्र के 256 पूर्व के मतदान केंद्रों पर एवं 19 नए केंद्रों पर नवीन मतदाता सूची प्रकाशित की गई।प्रत्येक केंद्र पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बी एलए एवं आम जनता में उत्साह देखा गया।

इसके साथ ही पारदर्शिता और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए मतदाता सूची को सीईओ और डीईओ की अधिकृत वेबसाइटों पर भी अपलोड किया गया है। साथ ही साथ अनुपस्थित, स्थानांतरित,मृत, और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचियां भी अपलोड की गई है।

ERO सत्यनारायण दर्रा ने बताया कि बड़वाह विधानसभा में कुल मतदाता 237991 मतदाता थे,जिसमें 4102 मतदाता मृत, स्थानांतरित 9521, दोहरी प्रविष्टि 1099, अनुपस्थित 2996, और अन्य 70 पाए गए है

मतदाता सुची प्रकाशित होने के बाद निर्धारित समय में दावा आपत्ति प्रक्रिया चलेगी और फिर अंतिम मतदाता सुची जारी की जाएगी। दावे आपत्ति की प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 तक चलेगी। फिर जांच का फेस चलेगा। 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना उचित प्रक्रिया के कोई भी नाम जोड़ना या घटाना नहीं किया जायेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!