.
मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरेशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। विकास खंड शिक्षा कार्यालय की बैठक की संपन्न…विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बोले छात्रवृत्ति सहित अन्य समस्याओं का समय सीमा में करे निराकरण…

.

कपिल वर्मा बड़वाह। विकास खंड शिक्षा कार्यालय बड़वाह में गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेवाराम वर्मा ने बताया कि विगत 12 दिसम्बर को खरगोन कलेक्टर द्वारा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें एमपी टास छात्रवृत्ति आवेदन लॉक, स्वीकृति, छात्रवृत्ति फेल खातों की समीक्षा, आधार आईडी शत प्रतिशत पूर्ण करना, नए पोर्टल 3.0 पर शाला संबंधी एंट्री करना, शालाओं में भवन में मरम्मत,

बाउंड्री वॉल संबंधित, अतिरिक्त कक्ष सम्बन्धी जानकारी जिले में प्रेषित करना, शालाओं के 100 मीटर दायरे में तंबाकू संबंधित दुकानों को हटवाना और शाला परिसर को तंबाकू मुक्त करने का प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, CM हेल्प संबंधी शिकायतें निराकरण करना आदि जानकारियां दी गई थी।

इन्हीं सभी जानकारियों को संकुल प्राचार्यो के माध्यम से बैठक में जानकारियां दी गई। कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक यतींद्र जोशी ने बताया कि उपस्थित सभी साथियों को निर्देशित किया गया कि समय सीमा वाले कार्यों को प्राथमिकता देकर कार्य पूर्ण करवाए, हेल्प लाइन पर दर्ज छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों का भी समय पर निराकरण करे ताकि बच्चों को शासन द्वारा मिलने वाला लाभ प्राप्त हो सके।

IMG 20251218 WA0009

ई अटेंडेंस शत कर्मचारी लगाए, इस संबंधी निर्देश भी दिए। बैठक में उपस्थित प्राचार्य राजेंद्र पंडित एवं लोभी राम अहिरवार आगामी 30 दिसंबर को सेवा निवृत होने वाले है, इसलिए बैठक के दौरान उपस्थित सभी साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में उनके स्वास्थ्य रहने की मंगल कामना की। इसके पूर्व बैठक के आरम्भ में बैठक का संचालन कर रहे शिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया ने बैठक आयोजित करने का मकसद साथियों को बताया एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया।

बैठक में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेवाराम बर्मन, विशाल सोनी, सदा शिव बिर्ला ने भी उपरोक्त विषयों पर अपने विचारे रखे, और बड़वाह विकास खण्ड को उपरोक्त क्षेत्रों में जिले में अच्छी स्थिति में लाने के लिया अतिरिक्त प्रयास करने की सलाह दी। बैठक में आभार प्रदर्शन पंकज कौशल ने किया।

बैठक में अलकेश राठौर, बलिराम पटेल, हरिराम कड़ोले, संजय शुक्ला, सुधीर राठौर, कुश सक्सेना, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!