बड़वाह। माध्यमिक विद्यालय छापरा सहित अन्य स्कूलों का बीईओ ने किया निरीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह। ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी रेवाराम वर्मा ने शनिवार को निरीक्षण किया।
इस दौरान माध्यमिक विद्यालय छापरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोधगांव, हाई स्कूल बासवा पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षाओं का सघन निरीक्षण कर शिक्षण कार्य की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान वर्मा ने विद्यालयों की शैक्षिक गतिविधियों की सराहना करते हुए शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बीईओ वर्मा ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी प्रातःकाल उठकर नियमित अध्ययन करें तथा किसी भी शंका के लिए अपने शिक्षकों से पूछने में संकोच न करें। वर्मा ने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें उत्कृष्ट परिणाम की दिशा में प्रेरित करें।
रेवाराम वर्मा ने शाम चार बजे बताया कि विद्यालय को शिक्षा का ऐसा केंद्र बनाना चाहिए जहां से विद्यार्थी न सिर्फ ज्ञान लेकर जाए बल्कि स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें और अपने शिक्षकों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार विकसित करें।



