मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरेराजनीति

बड़वाह। सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए विधायक ने ली बैठक

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस थाना परिसर में शनिवार को नगर में सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए विधायक सचिन बिरला ने नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, एसडीएम सत्यनारायण दर्रों, एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर सहित जनप्रतिनिधियों व नगर के नागरिकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की।

इस दौरान विधायक बिरला ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों के सुपरिणाम जल्दी ही देखने को मिलेंगे।

वहीं 20 टन से अधिक भारी वाहनों को बलवाड़ा में ही रोका जाएगा। नगर सीमा से निर्धारित क्षमता से अधिक भारी वाहनों की पासिंग में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि मुख्य बाजारों में दुकानों के सामने व्यवस्थित वाहन पार्किंग के लिए लाइनिंग डाली जाए। सड़कों के किनारे बेतरतीब वाहन खड़े करने पर वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की जाए।

साथ ही पुलिस प्रशासन यात्री बसों के संचालकों और ड्राइवरों की बैठक बुलाकर निर्धारित स्थान पर ही बसें खड़ी कर यात्री बिठाना सुनिश्चित करे। बलवाड़ा, बड़वाह एवं सनावद के पुलिस थानों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस विभाग के आईजी को पत्र लिख कर भारी वाहनों को इंदौर के तेजाजी नगर में ही रोकने की व्यवस्था की जाएगी।

विधायक ने पुलिस प्रशासन को ऑटो और टेंपो के खड़े होने के लिए नियत स्थान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाए। विधायक ने सड़कों पर निराश्रित गायों की समस्या पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुरल्ला क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ सरकारी भूमि पर गौशाला स्थापित की जाएगी।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि शासकीय कार्य में लगे भारी वाहनों का फिटनेस, बीमा,रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है। गुप्ता ने कहा कि नगर के चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए नपा कर्मियों को पुलिस प्रशासन का सहयोग मिले तो यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार किया जा सकता है।

इस दौरान एसडीओपी अर्चना रावत ने कहा पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। रावत ने बड़वाह और बलवाड़ा पुलिस थाने में पुलिस बल की कमी की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण किया।है। रावत ने कहा कि बैठक में मिले उपयोगी सुझावों के अनुरूप बड़वाह नगर में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के गंभीरता पूर्वक प्रयास किए जाएंगे।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, भाजपा नेता रोमेश विजयवर्गीय, गुलबीर सिंह भाटिया, पार्षद रजनी भंडारी, रवि एरन सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!