बड़वाह। शासकीय विद्यालय में आयोजित हुई ओलंपियाड परीक्षा…400 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लिया भाग…

कपिल वर्मा बड़वाह। सांदीपनि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजित हुई।
यह ओलिंपियाड परीक्षा कक्षा 2 से 8 वीं तक के छात्रों के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं अन्य विषयों में आयोजित की जाने वाली प्रतिस्पर्धी परीक्षाएँ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों की तार्किक सोच और वैचारिक समझ का आकलन करना है। जो उन्हें अपनी प्रतिभा पहचानने और भविष्य में अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करती हैं।
ये परीक्षाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं और इनमें भाग लेने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार भी मिलते हैं। उक्त उदगार ओलिंपियाड परीक्षा के निरीक्षण के दौरान बड़वाह के विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेवाराम वर्मा एवं विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मेवाराम बर्मन ने रखे।
इसके पूर्व बड़वाह शहर में दो केंद्रों सांदीपनि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वाह में अल सुबह ही बच्चों, शिक्षकों, पालकों का ताता लगना शुरू हो गया था।
परीक्षा के विकासखंड स्तरीय प्रभारी सुनील भालेकर ने बताया कि कन्या शाला में 500 में से 266 बच्चे एवं बालक शाला में 322 में से 171 बच्चे उपस्थित हुए। कन्या शाला की केंद्राध्यक्ष हंसा कानूड़े एवं बालक शाला के केंद्राध्यक्ष सुधीर राठौर ने बताया कि परीक्षा के दौरान विभिन्न शालाओं से पधारे एवं हमारी शाला के शिक्षकों ने परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
परीक्षा को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने में निर्मल चौधरी, सतविंदर सिंह भाटिया, भारती सोनी, जावेद खान, विशाल सोनी, प्रियंका पाराशर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।



