बड़वाह। अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति सम्पन्न हुई गणना पत्रक संग्रहण और डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा बैठक…

कपिल वर्मा बड़वाह। जनपद पंचायत कार्यालय के सभा गृह में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बड़वाह 182 में गणना पत्रक के संग्रहण और डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा बैठक अपर कलेक्टर रेखा राठौर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप कुमार अगास्या की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बड़वाह विधानसभा क्षेत्र 182 के ERO सत्यनारायण दर्रा बड़वाह AERO शिवराम कनासे सनावद AERO केशया सोलंकी सहित उपस्थित अधिकारियों की उपस्थित मे हुई। बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक में निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण SIR के गणना पत्रक के संग्रहण और डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा की गई।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा बीएलओ और सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान बड़वाह सनावद के नायब तहसीलदार, विजय पाल सिंह चौहान, मुख्य प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया, विनय पाटिल, सावन राठौर, बीआरसी मेवाराम बर्मन, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी DS सेंगर, नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किशुंक, हरिराम सिंधिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे।



