.
मध्यप्रदेशखरगोनखेल जगतशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में बालदिवस पर भव्य बाल मेला….बच्चों के व्यंजनों और खेलों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र…

.

कपिल वर्मा बड़वाह। बालदिवस के अवसर पर स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग बाल मेला बड़े उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया।

स्कूल प्रांगण बच्चों की रचनात्मकता, ऊर्जा और खुशियों से सराबोर दिखाई दिया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस बाल मेले का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक आशीष जैन एवं नीतू आशीष जैन ने फीता खोलकर किया। मेले में विद्यार्थियों ने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों और मनोरंजक खेलों की आकर्षक स्टॉल लगाए, जिनकी पूरे दिन खूब सराहना होती रही।

IMG 20251114 WA0051 1

जहाँ एक ओर बच्चे क्रेता थे तो दूसरी ओर बच्चे ही विक्रेता थे। बच्चों के साथ -साथ विद्यालय के स्टाफ ने भी तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया।

मेले में खाद्य सामग्री के स्टॉलों पर बच्चों ने पानी पूरी, भेलपुरी, चाट, मोमोज़, पास्ता, पिज़्ज़ा, केक, जूस, बर्गर सहित अनेक व्यंजन स्वयं तैयार किए और सुंदर तरीके से प्रस्तुत किए। बच्चों ने ग्राहकों से व्यवहार, सामान की बिक्री और प्रबंधन का जिम्मा खुद संभाला, जिससे उनमें आत्मविश्वास और उद्यमिता का विकास स्पष्ट रूप से देखा गया।

वहीं खेलों के स्टॉल बच्चों के लिए विशेष आकर्षण बने रहे। रिंग थ्रो, बोतल टॉस, गुब्बारा फोड़, टिक-टैक-टू, पज़ल गेम, हिट द टार्गेट जैसे मजेदार खेलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को बच्चों द्वारा खुद बनाए गए छोटे-छोटे उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे मेले के आनंद में और इज़ाफ़ा हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशक डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को बाल दिवस पर शुभकामनाएं दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!