बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल ने दुबई में आयोजित पहली इंटरनेशनल एवं 31st वार्षिक सीबीएसई कॉन्फ्रेंस में किया विद्यालय एवं क्षेत्र का प्रतिनिधित्व…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य अमिता शर्मा ने हाल ही में दुबई में आयोजित दो दिवसीय पहली इंटरनेशनल सीबीएसई कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर विद्यालय तथा संपूर्ण क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
इस कॉन्फ्रेंस में पुरे भारत वर्ष के लगभग 600 प्रिंसिपल्स एवं UAE (अबू धाबी, दुबई, शारजाह, यजमान, उम् अल कैवै, रास अल खैमह, एंड फ़ुजैराह) के लगभग 60 प्रिंसिपल्स ने भाग लिया। विश्वभर से आए प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, प्राचार्यों और शिक्षा विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोजित की गई, जिसमें नविन शिक्षा पद्धति- 2020 (NEP-2020), वैश्विक शिक्षण दृष्टिकोण और विद्यार्थियों के समग्र विकास, मेकिंग स्टेम लर्निंग जॉयफुल, समय के साथ शिक्षा का बदलाव एवं नवीनीकरण जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
इस समारोह में भारत के सभी सीबीएसई प्रमुख डॉ. प्रज्ञा एम सिंह, हिमांशु गुप्ता, राहुल सिंह, डॉ. बिस्वजीत सहा, डॉ. संयम भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। आभार डॉ. राम शंकर (डायरेक्टर, सीबीएसई आरओ & CoE, दुबई, UAE के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने मुख्य आथित्य स्वीकार कर समारोह में शिक्षा के एकीकरण एवं सरलीकरण को लेकर सभी को प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य ने इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर विद्यालय एवं क्षेत्र की सशक्त छवि प्रस्तुत की। जिससे बड़वाह सहित पूरे नर्मदा क्षेत्र के लिए भी यह गर्व का क्षण बना।
उनके भारत आगमन पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन तथा समस्त शिक्षक ने प्राचार्य को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया और उनके नेतृत्व में विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।



