बड़वाह। स्कूली बच्चों ने स्टेशन रोड़ स्थित बड़वाह गुरुद्वारे का किया भ्रमण…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह की तीन शालाओं नींव द फाउंडेशन, सांदीपनि प्राथमिक शाला, नव्या इंटरनेशनल के लगभग 350 बच्चे बड़वाह गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे। ज्ञात रहे कि 5 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व हैं।
शालाओं के प्रमुख भारती शर्मा, रविंदर कौर भाटिया, सुमन शर्मा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के सानिध्य में बच्चों ने गुरुद्वारा साहेब में दर्शन लाभ लिया। कार्यक्रम के दौरान भाई बुध सिंह जी, रविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, गुरुचरण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए।
उन्हें सिक्ख इतिहास एवं श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिए गए उपदेशों को विस्तृत रूप से समझाया एवं जीवन में परोपकार करने की समझाइश भी दी।

इस दौरान परविंदर सिंह, रघुबीर सिंह, रविंदर सिंह, अरविन्द सिंह, त्रिलोचन सिंह, मनिंदर सिंह, कमलदीप सिंह ने भी बच्चों का स्वागत किया। अंत ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।



