बड़वाह। बड़वाह में नगर पालिका परिषद की बैठक हुई संपन्न…29 विषयों पर हुई चर्चा…

कपिल वर्मा बड़वाह। बुधवार को बड़वाह नगर पालिका परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 29 विषयों पर चर्चा की गई।
एवं समस्त विषयों को जागृति नरेंद्र जायसवाल, नर्मदा बाई बद्री लाल पटेल, गणेश पटेल, विजयलक्ष्मी कृष्णपाल सिंह तोमर, रूप सिंह रावत, सीमा अनिल कानूनगो, रजनी भंडारी, विष्णु वर्मा, सुनील चौधरी, रोहित चौरसिया, जसमीत कौर गगन भाटिया, ज्योति विजय सोनी, मुमताज बी साबिर खान, मजहर अली, सोनल विजय महाजन ने सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि बैठक में 29 विषय रखे गए थे। जिसमें मिडिल स्कूल प्रांगण में सब्जी मंडी एवं फल मार्केट निर्माण, स्टेशन रोड पर नगर पालिका के मार्केट के ऊपर दुकानों के निर्माण की स्वीकृति, फायर स्टेशन निर्माण की स्वीकृति, गीता भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि पर आवश्यक व्यवस्था, GST 2.0 के रिफॉर्म के संबंध में, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प जैसे महत्वपूर्ण विषयों सहित कुल 29 विषयों पर उपरोक्त सभी पार्षदों ने सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किए।



