- संजीवनी हॉस्पिटल के भूमि पूजन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने कहा।
सरकार की हर नीति व योजनाएं जमीन पर पहुंच कर समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजना पहुंचना चाहिए । स्वास्थ्य, शिक्षा व जीवन यापन की व्यवस्था करना सरकार का दायित्व होता है । भाजपा वही व्यवस्था कर रही है । उक्त कथन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने टैगोर बेड़ी वार्ड 23 में संजीवनी हॉस्पिटल के भूमि पूजन पर व्यक्त किया ।
आर्य ने विकास यात्रा के दौरान 27 लाख की लागत से बनने वाला संजीवनी हॉस्पिटल का भूमि पूजन करते हुए कहा कि सरकार हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिये काम कर रही है । गरीब बस्तीयों में संजीवनी हॉस्पिटल खोलने का मकसद साफ है कि हर छोटी मोटी बीमारियों का इलाज बस्तियों में ही मिल जावे ताकि आपका स्वास्थ्य ठीक रहे व अन्य परेशानियों से बचा जा सके । संजीवनी हास्पिटल आपके लिए शिवराज सरकार की बड़ी सौगात है । विकास यात्रा के अंतिम चरणों मे हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की योजनाओं का स्वागत किया जा रहा है । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान जितने भी महापुरुषों की प्रतिमा आई उन्ह प्रतिमाओं को पुष्पमाला पहनाई गई । जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया । वार्ड पार्षद कलाबाई भवरे ने विकास यात्रा के माध्यम से वार्ड में सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ी भवन की मांग रखी । उन्होंने बताया कि उक्त वार्ड में पिछड़े वर्ग व मजदूर वर्ग निवासरत है । मांगलिक कार्यक्रम के लिये भवन नही होने से सड़क पर ही कार्यक्रम होते है वारिस में अधिक परेशानी आती है इस लिए सामुदायिक भवन अनिवार्य है । कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव, मोहन जोशी, अरुण चौधरी, श्यामसुंदर एरण रम्मू काका, सुरेश गर्ग, बद्रीप्रसाद शर्मा, कलाबाई भवरे, श्याम पाटिल, बसन्त चौहान, आदि उपस्थित थे ।