बार्सिलोना में मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा संदेश: निवेश से चमकेगा मध्यप्रदेश
बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों से मुख्यमंत्री मोहन यादव का संवाद, निवेश को बताया भावनात्मक साझेदारी।

बार्सिलोना में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रवासी भारतीयों से संवाद में मध्यप्रदेश को निवेश का सशक्त मंच बताया। उन्होंने निवेश को केवल आर्थिक लेनदेन नहीं, बल्कि दीर्घकालिक भावनात्मक भागीदारी कहा।
भावनात्मक जुड़ाव के साथ निवेश का न्योता
बार्सिलोना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ और प्रवासी भारतीयों से संवाद करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अब केवल संभावना नहीं, बल्कि निवेश का सशक्त मंच बन चुका है। नीति, प्रक्रिया और प्रोत्साहन के सुधारों ने निवेशकों को फायदा और विश्वास दोनों दिया है।
प्रधानमंत्री की वैश्विक साख से बढ़ा भारत का मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा अभूतपूर्व रूप से बढ़ी है। देश 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है, जो भारत की क्षमताओं का परिचायक है। स्पेन में भारतीयों का अपनापन उज्जैन की अनुभूति कराता है।
मेडिकल कॉलेज के लिए महज 1 रुपये में ज़मीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोलने वाले को 25 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपये में दी जाएगी। इससे ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी।
टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा 30 करोड़ रुपये तक का प्रोत्साहन
उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल प्रोजेक्ट पर 30 करोड़ रुपये तक की सहायता दी जाएगी। इससे प्रदेश में वर्ल्ड क्लास पर्यटन सुविधाएं विकसित होंगी।
सोलर पंप, राहवीर योजना और आईटी हब का वादा
किसानों के लिए 3 लाख से ज्यादा सोलर पंप, सड़क हादसों में घायल को एयर एम्बुलेंस सुविधा, राहवीर योजना के तहत 25 हजार का इनाम और छोटे शहरों में आईटी सेक्टर विस्तार का ऐलान किया गया।
मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए नीति, प्रक्रिया और प्रोत्साहन में सुधार।
मेडिकल कॉलेज खोलने पर 25 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपये में।
होटल प्रोजेक्ट्स पर 30 करोड़ तक की सब्सिडी।
किसानों को 3 लाख सोलर पंप, ऊर्जा में आत्मनिर्भरता।
छोटे शहरों में आईटी सेक्टर का विस्तार, रोजगार सृजन।