बड़वाह। मुख बाधिर छात्रों को स्वच्छता से किया जागरूक… गिले सूखे कचरे की दी जानकारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शनिवार को बड़वाह नगर पालिका परिषद द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारियां भगाओ” अभियान के अंतर्गत दशहरा मैदान स्थित ज्योतिर्मय मूक बधीर एवं नि शुल्क विद्यालय बड़वाह में विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक के निर्देशन में किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को हाथ धोने की सही विधि सिखाई गई, गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित करने की जानकारी दी गई, स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें दैनिक जीवन में साफ-सफाई अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय में जल निकासी की समस्या को भी गंभीरता से लिया गया। अध्यक्ष द्वारा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।
नगर पालिका बड़वाह द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि बच्चों और नागरिकों को स्वच्छ आदतों के प्रति जागरूक कर स्वस्थ समाज का निर्माण करना हैं।कार्यशाला का आयोजन विंध्याचल वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा किया गया।
इस दौरान नगर पालिका स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते, स्कूल संचालक प्रेम लता तिवारी, प्राचार्य भावना वर्मा, पूजा तंवर, वर्षा जगताप, पूजा मुकाती, अजहर शेख, अरुणा यादव, शुभम अवासे, पूनम वर्मा, राधेश्याम वर्मा, गायत्री शर्मा, चांदनी खेड़े उपस्थित रहे।