बड़वाह। बड़वाह में आयशर वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर… एक मौत एक गंभीर घायल…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम नांदिया के पास निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार शाम को आयशर वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
दोनों युवक जेसीबी मशीन का कार्य कर वापस घर लौट रहे थे। इस घटना में घायल जावेद पिता जाफर खान (26) एवं लक्की पिता महेंद्र रावत (25) निवासी टॉवरबेड़ी को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया।
जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में 26 वर्षीय जावेद पिता जाफर खान की रास्ते में मौत हो गई। जिसके शव को बड़वाह शासकीय अस्पताल के पीएम रूम में रखा गया।
प्रत्यकदर्शी शंकर सिंह परिहार ने बताया कि दोनों युवक जेसीबी का कार्य कर वापस बड़वाह की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आयशर वाहन ने टक्कर मार दी।
दोनों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया था।