बड़वाह। बड़वाह पुलिस ने शुरू किया “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान… एसडीओपी ने नशे से होने वाली आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक नुकसान की दी जानकारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस ने मंगलवार को नशे के खिलाफ “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान शुरू किया हैं। जिसमें एसडीओपी अर्चना रावत एवं बड़वाह थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौड़ ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया।
यह अभियान पूरे खरगोन जिले में नशा मुक्त करने के लिए 15 दिन तक चलाया जा रहा। जिसमें बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने शहर के मुख्य मार्गों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।
रावत ने बताया कि पूरे जिले में 15 दिवसीय नशे से दूरी है जरूरी अभियान की शुरुआत हो चुकी है इसको देखते हुए बड़वाह शहर के एमजी रोड़, जय स्तंभ चौराहा के साथ ही अन्य स्थानों पर लोगों एवं युवाओं को नशे से होने वाली आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक नुकसान की जानकारी दी।
साथ ही रावत ने लोगो से अपील की है कि पूरे खरगोन जिले को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करे इसके साथ की नशे से ग्रसित व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र या अस्पताल पहुंचाए। एसडीओपी ने यूवाओ विद्यार्थियों श्रमिक लोगों को नशे से संबंधित चीजों का सेवन ना करने की अपील की हैं।