बड़वाह। नर्मदा के बढ़ते जल स्तर को लेकर बड़वाह एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने नर्मदा घाट का किया निरीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह। ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद ओंकारेश्वर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा हैं। जिसको लेकर बड़वाह के नावघाटखेड़ी स्थित घाटों पर पानी बढ़ रहा हैं। बढ़ते जल स्तर को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर हैं।
गुरुवार को बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत एवं बड़वाह थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौड़ ने नावघाटखेड़ी पहुंच कर नर्मदा घाटों का निरीक्षण किया।
एसडीओपी रावत ने बताया कि नर्मदा के बढ़ते जल स्तर को लेकर हमारे द्वारा लगातार घाटों का निरीक्षण किया जा रहा हैं। बढ़ते हुए जल स्तर को लेकर घाटों पर लगी घुमटी एवं दुकानों को खाली कर वहां से हटवा दी हैं।
अगर आगे भी नर्मदा का जल स्तर बढ़ता हैं, तो घाट पर लगे स्पीकर से अनाउसमेंट कर नागरिकों को अलर्ट किया जाएगा। इसी के साथ घाटों पर सुरक्षा के साथ स्थानीय गोताखोर, एसडीईआरएफ के टीम के साथ थाने के जवान भी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।
साथ ही रावत ने नागरिकों से अपील की हैं कि किसी भी नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए ज्यादा पानी में न जाए घाट पर रह कर सावधानी पूर्वक स्नान करे।