मध्यप्रदेशइंदौरभोपालमुख्य खबरे

गणेश घाट पर गड्ढों का जाल, जीतू पटवारी ने गडकरी को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार की जांच की मांग

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के इंदौर-खलघाट खंड में गणेश घाट के जर्जर री-अलाइनमेंट की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने और निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

पटवारी ने पत्र में लिखा कि नवंबर 2024 में 109 करोड़ रुपये की लागत से बना यह 8.8 किमी लंबा और 10.3 मीटर चौड़ा खंड मात्र 6 इंच बारिश में ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों में कार तक समा सकती है। पटवारी ने NHAI की उस दलील पर भी तंज कसा जिसमें कहा गया कि “पहली बारिश में गड्ढे तो बनेंगे ही।” उन्होंने इसे आम जनता की सुरक्षा के प्रति प्राधिकरण की लापरवाही का प्रतीक बताया।

बस और ट्रक चालकों के अनुसार, गड्ढों की वजह से अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं, जिससे गंभीर हादसों का खतरा बढ़ गया है। पैचवर्क की सामग्री भी बिखर चुकी है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए फिसलन का खतरा बना हुआ है।

पटवारी ने कहा कि रोजाना 25 से 30 हजार वाहन इस रूट से गुजरते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण 8.8 किमी पार करने में 30-45 मिनट अधिक लग रहे हैं। निर्माण कंपनी को 5 साल तक रखरखाव करना था, लेकिन पैचवर्क की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है।

उन्होंने गडकरी से अनुरोध किया कि गणेश घाट की मरम्मत शीघ्र हो और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर गुणवत्ता नियंत्रण के मानकों को और कठोर किया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button