राजनीति

भाजपा बेटियों के घर बसाती है,जबकी कांग्रेस उन्हें खुन के आंसू रुलाती है

इंदौरभाजपा बेटियों के घर बसाती है,जबकी कांग्रेस उन्हें खुन के आंसू रुलाती है,प्रदेश कि हर बेटी का चेहरा खुशी से जगमगाता रहे,ये भाजपा की जिम्मेदारी है,इस लिए भाजपा फिर से सरकार बनाएंगी-रमेश मेंदोला

हमारे यहां माना जाता है कि कन्यादान करना सबसे बड़ा पुण्य होता है।बीच में गलती से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो उसने सबसे पहले कन्यादान योजना को बंद किया,कमलनाथ सरकार ने प्रदेश कि हजारों बेटियों का कन्यादान रोकने का पाप किया था,मुझे विश्वास है कि आप सब माताएं बहने मिलकर इस चुनाव में कांग्रेस को उसके इस पाप का दंड देगी। प्रदेश की हर बेटी के चेहरे पर खुशी की मुस्कान लानी है इस लिए भाजपा की सरकार बनानी है।भाजपा की सरकार द्वारा शुरू की गई कई जनकल्याण कारी योजनाओं को कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया था।लेकिन फिर से दोबारा भाजपा सरकार ने उन सभी जनकल्याण कारी योजनाओं को शुरू किया।

आपके स्नेह के चंदन से महक रहा हूं, आपके अपनेपन से दमक रहा हूं-रमेश मेंदोला

इंदौर विधानसभा क्षेत्र 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला जी ने आज अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत वार्ड 18 भवानी नगर में भगवान भेलेनाथ की पूजा अर्चना कर की। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने अपने लाडले प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। मेंदोला के स्वागत के लिए लोगों ने कई जगह मंच बनाए और अपने नेता पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।सभी माताओं एवं बहनों ने अपने लाडले दादा दयालु कि आरती उतारकर विजयश्री का तिलक लगाया।मेंदोला के स्वागत में क्षेत्र की माताएं एवं बहने लंबी-लंबी कतार लगाकर खड़ी थी, सभी माताओं एवं बहनों का स्नेह एवं दुलार देखकर मेंदोला ने का मैं आप सभी का आभारी हु जो आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीष देने के लिए पधारे, आज मैं आपके स्नेह के चंदन से महक रहा हूं आपके अपने पन से दमक रहा हूं

इस अवसर पर ये लोग मौजूद रहे

पार्षद सोनाली विजय परमार, मंडल अध्यक्ष आदित्य पांडे, वार्ड अध्यक्ष अमित शर्मा, नीरज ठाकुर, जनार्दन विश्वकर्मा,संतराम अवस्थी जी, सदाशिव मौर्य, प्रतीक सिंह बघेल, गोलू पटेल, मदन चौधरी, गंगा बुआ, मयूरी शर्मा,आनंद शर्मा जी, महेश जी ठाकुर, प्रशांत तिवारी, विवेक लोवंशी, मनीष जी कुमावत , पिंटू पाटिल, महेश भाट,राज शर्मा, शिवम राजपूत ,जितेंद्र धाकड़ समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button