ओंकारेश्वर। नर्मदा में डूबे दो भाई… तेज बहाव से रेस्क्यू में परेशानी, इंदौर से दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने आए थे

खंडवा। ओंकारेश्वर में दोस्तों के साथ घूमने आए दो सगे भाई नर्मदा नदी में डूब गए है। हादसा नर्मदा-कावेरी संगम पर स्नान के दौरान हुआ। एक भाई पानी में उतरा और उसे डूबता देखकर बचाने के लिए दूसरा भी कूद गया। वह अपने एक दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए 6 दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर आए हुए थे। इधर, पानी का तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पा रहा है।
मांधाता पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम की है, नर्मदा-कावेरी संगम पर 6 दोस्तों की टोली पहुंची थी। बर्थडे मनाने के बाद वहां नहाने लगे, इसी दौरान हादसा हो गया। सबसे पहले नहाने के लिए 18 वर्षीय विक्की उतरा था, उसे तैरना नहीं आता था और नर्मदा में पानी का तेज बहाव था। विक्की को डूबता देखकर उसका बड़ा भाई लक्की (20) उसे बचाने के लिए नर्मदा में कूद गया। लक्की को भी तैरना नहीं आता था। पानी के तेज बहाव के कारण दोनों निचले हिस्से की ओर चले गए। सूचना पर गोताखोर भी पहुंचे लेकिन रेस्क्यू नहीं हो पाया।