अन्नपूर्णा मंदिर पर चल रहे निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं के लिए भी सायंकालीन सत्र शुरू करने की योजना
बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र द्वारा शहर में 50 योग केन्द्र खोलने का संकल्प
इंदौर, । अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र की भागीदारी में चल रहे योग शिविर में आज वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं अपने गृहस्थी के विभिन्न कामों व्यस्त होते हुए भी बड़ी संख्या में योग के लिए शिविरों में आ रही हैं, लेकिन पुरुष किसी न किसी बहाने से योग शिविर के प्रति उदासीनता अपना रहे हैं। स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए योग बहुत आवश्यक है। यदि महिलाओं की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो अन्नपूर्णा मंदिर के इस योग शिविर में एक सायंकालीन सत्र विशेष रूप से महिलाओं कि लिए भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। नवम्बर-दिसम्बर में यहां विशाल मेगा शिविर आयोजित करने की योजना भी है। शहर में ऐसे 50 योग प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की योजना भी प्रस्तावित है।
अन्नपूर्णा आश्रम के महांडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि, स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि एवं स्वामी प्रणवानंद के सानिध्य में समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं विष्णु बिंदल ने योग शिविर में आकर स्वयं भी योग किया और शिविर में मौजूद साधकों का आव्हान किया कि वे भी अपने आप को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए योग पर ध्यान दें तथा नियमित रूप से योग शिविर में आएं।