बड़वाह। मूक बाधिर विद्यार्थियों को साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संक्रमण से बचाव के उपायों की दी जानकारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत नगर पालिका बड़वाह एवं विंध्याचल वेस्ट मैनेजमेंट के सहयोग से सोमवार को ओम मां नर्मदा सेवा समिति मूक बाधिर विद्यालय में एक विशेष जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य उद्देश्य वर्षा ऋतु में फैलने वाली बीमारियों से बचाव तथा हाथ धोने की सही विधि के बारे में छात्रों को जानकारी देना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता और संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
नगर पालिका की टीम द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया, डायरिया, हैजा जैसी बीमारियां फैलती हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है। हाथ धोने की 7 चरणों वाली तकनीक को प्रायोगिक रूप से सिखाया गया ताकि बच्चे अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाकर बीमारियों से बच सकें।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक स्वस्थ आधिकारी प्रकाश चीते निर्देशन में किया गया। उन्होंने बच्चों से स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करने की अपील की।
कार्यक्रम का आयोजन विंध्याचल वेस्ट मैनेजमेंट के समन्वयक निखिल वर्मा ओम मां नर्मदा सेवा समिति मूक बाधिर विद्यालय के संचालक संजय कदम, पारुल कदम एवं विद्यालय स्टॉफ की मदद से किया गया।



