स्वास्थ्य-चिकित्सा

बड़वाह। नगर पालिका बड़वाह एवं श्री साईं हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वावधान में वार्ड 6 व 7 में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के नागरिकों को स्वस्थ रखने की दिशा में बड़वाह नगर पालिका एवं क्षेत्र में उत्तम एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने में सदा अग्रसर रहने वाले श्री साईं हॉस्पिटल के माध्यम से इन दिनों शहर के विभिन्न वार्डो में स्वास्थ्य शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा हैं।

मंगलवार को नगर के वार्ड 6 एवं 7 में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें 110 मरीजों की जांच की गई।

अस्पताल संचालक डॉ अजय मालवीय ने बताया कि 6 से 19 जून तक शहर के प्रत्येक वार्ड में लगने वाले शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कीर्ति मंडलोई, हड्डी रोग विशेषज्ञ अधीर जैन, सर्जन रोहित मंडलोई के साथ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल मालवीय अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

जिनके द्वारा 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, गायनिक जांच के साथ अन्य जांचे शामिल रही। आवश्यकता अनुसार जांच के बाद निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया।

IMG 20250610 WA0027

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button