
सेंधवा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राहुल फटिंग के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेंधवा स्वीप टीम द्वारा सोमवार को सेंधवा शहर के विभिन्न गलियों में किन्नर समूह के साथ मतदान जागृति अभियान चलाया गया। इस दौरान किन्नर समाज का पुष्प माला से स्वागत कर एवं मतदान के गीत गाकर मतदान हेतु प्रेरित करते हुए 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को पुष्प माला पहनाकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही शहर के रेणुका कॉलेज में युवा मतदाताओं के साथ युवा चुनावी पाठशाला का आयोजन कर मतदान की प्रक्रिया समझाइ गई। इस दौरान स्वीप नोडल अनीश शेख, मनोज मराठे उपस्थित थे।