
सेंधवा। तीन माह पूर्व ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत ग्राम सुरानी में पिकअप वाहन को रोककर आबकारी और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर वाहन में तोड़फोड़ करने के मामले में फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर सेंधवा कोर्ट में पेश किया।
ग्रामीण थाना पुलिस ने बताया कि 15 जून को ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुरानी में शराब से भरे पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने रोककर शराब को अवैध बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग और पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर शराब को वैध बताते हुए शासकीय शराब दुकान का होना बताया था।
लेकिन ग्रामीणों ने आबकारी और पुलिसकर्मियों से विवाद करते हुए पथराव कर शासकीय वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। मामले में पुलिस ने 10 से अधिक लोगो पर केस दर्ज किया था। मामले में कई आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके थे। इसमें एक आरोपी केदार उर्फ सरदार बरडे निवासी पाडछा घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसकी
गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने 2 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर लगातार दबिश दी। न्यायालय ने आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी केदार उर्फ सरदार को गिरफ्तार कर कोर्ट ने पेश किया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दिलीप पूरी, एसआई महावीर सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक तरुण राठौर, विनोद मीणा, आरक्षक दिलीप कन्नौज शामिल रहे।