खरगोनमुख्य खबरे

देशी अवैध पिस्टल के साथ 01 बदमाश गिरफ्तार

खरगोन से दिनेश गीते.

सत्याग्रह लाइव:- आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना बलकवाड़ा चौकी खलटका द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमने वाले के 01 बदमाश को  गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी निरीक्षक आर एस ठाकुर ने बताया कि दिनांक 22.03.24 शनिवार को चौकी खलटका थाना बलकवाड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 01 बदमाश चंदन पिता दिनेश चौहान निवासी ग्राम खलटाका हाल मुकाम एशियन कालोनी को देशी पिस्टल लेकर चिचली फाटा ग्राम निमरानी पर घूमते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश में किया जाकर पुलिस रिमान्ड अवैध हथियार के संबंध मे पूछताछ की जाएगी । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 120/24 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।इस कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक आर एस ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, प्रधान आरक्षक 711 राजेन्द्र कुशवाह, आरक्षक 269 पंकज शर्मा, आरक्षक अनिल कुशवाह, आरक्षक निरज यादव, आरक्षक नरेन्द्र जाट, आरक्षक राकेश चौहान का विशेष योगदान रहा ।

img 20240323 wa00576535127738868961269

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button