बड़वाह। कृषि और पशुपालन के लिए माचलपुर के स्टार्टअप तबेलावाला का मुख्यमंत्री यादव ने किया सम्मान…

कपिल वर्मा बड़वाह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनेस के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से स्टार्ट अप्स की योजनाएं चलाकर अब न सिर्फ शहर अपितु ग्रामीण क्षेत्र में भी सीधे सीधे जुड़ कर सम्मान प्राप्त कर रहे है।
बड़वाह नगर से मात्र 12 किमी दूरी पर स्थित ग्राम माचलपुर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि क्षेत्र व पशुपालन को एक बड़े रोजगार के रूप में जोड़ने के लिए एक विशेष आधार केंद्र के रूप में स्थापित हो गया है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश स्टार्ट अप समिट -2026 में माचलपुर में संचालित व्हाइट गोल्ड लाइफ स्टॉक (तबेलावाला फॉर्म) को बेस्ट एग्रीकल्चर स्टार्ट अप के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश स्टार्टअप राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया है।
यह सम्मान कंपनी के संस्थापक सुगीत तिवारी एवं सह संस्थापक आशी बिरथरे को मुख्यमंत्री श्री यादव ने अपने कर कमलों से प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि इस समिट में देश भर से पधारे उद्यमियों और निवेशकों से संवाद किया गया। एवं 170 से अधिक स्टार्टअप को 2.5 करोड़ से अधिक के हितलाभ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 21 स्टार्टअप्स को 8.17 करोड़ अधिक का ऋण वितरित किया गया।



