मनोरंजनदेश-विदेश

सीज़न का सबसे बड़ा धमाका: रुशा एंड ब्लिज़ा और नीति मोहन ने एली अवराम के साथ मिलकर पेश किया “ज़ार ज़ार”

ज़ार ज़ार

सीज़न का सबसे बड़ा धमाका: रुशा एंड ब्लिज़ा और नीति मोहन ने एली अवराम के साथ मिलकर पेश किया “ज़ार ज़ार”

मुंबई। (विनोद गोयल ,इंदौर)प्रोड्यूसर-कंपोज़र जोड़ी रुशा एंड ब्लिज़ा, जानी-मानी गायिका नीति मोहन, बहु-प्रतिभाशाली कलाकार फरहान खान, और मशहूर अभिनेत्री-नृत्यांगना एली अवराम ने अपने नए धमाकेदार ट्रैक “ज़ार ज़ार” के लिए हाथ मिलाया है। यह गाना साल के सबसे प्रभावशाली संगीत अनुभवों में से एक होने का वादा करता है।IMG 20251006 WA0069

रुशा एंड ब्लिज़ा के विशेष ‘बास-हैवी’ साउंड पर बना यह ट्रैक नीति मोहन की भावुक आवाज़ और फरहान खान की दमदार शायरी से सजा है। “ज़ार ज़ार” जहाँ तीव्र भावनात्मक दर्द को दर्शाता है, वहीं इसकी तेज़ बीट्स इसे एक ज़बरदस्त डांस एंथम बनाती हैं।

गाने के म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड की बेहतरीन नर्तकियों में से एक, एली अवराम, एक बोल्ड और आकर्षक अवतार में लौटी हैं। उनका मदहोश कर देने वाला परफॉरमेंस माहौल को गरमा देने वाला है।

नीति मोहन ने इस गाने को “धुन में गहरा अहसास” बताया। रुशा एंड ब्लिज़ा ने कहा कि वे एक ऐसा साउंडस्केप बनाना चाहते थे “जो भव्य लगे और जिस पर डांस भी किया जा सके।”

फरहान खान ने बताया कि उन्होंने अपनी उर्दू शायरी से नारी की शक्ति और मूल्य को व्यक्त करने की कोशिश की है।

अपने दमदार बीट्स और शानदार दृश्यों के साथ, ‘ज़ार ज़ार’ अब Ishtar Music YouTube चैनल पर रिलीज़ हो चुका है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!