मनोरंजनमहाराष्ट्रमुख्य खबरे

मुंबई: संजय दत्त को इन दो सितारों से लगता था पर्दे पर डर, बर्थडे पर खोला राज

बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर किया खुलासा—इन दो दिग्गज कलाकारों से उन्हें लगता था रोल 'खा' जाने का डर।

Mumbai। सत्याग्रह लाइव। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर पुराने किस्सों को याद करते हुए बताया कि उन्हें पर्दे पर दो दिग्गज एक्टर्स से डर लगता था कि कहीं वे उनका रोल न छीन लें।

29 जुलाई को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने चार दशकों के अपने फिल्मी करियर में हर किरदार को जीवंत किया है। फिर चाहे वह ‘रॉकी’ जैसा हीरो हो या ‘खलनायक’ जैसा विलेन। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इतने दमदार अभिनेता को भी कुछ स्टार्स से डर लगता था।

एक इंटरव्यू में जब संजय दत्त से पूछा गया कि किस कलाकार के साथ काम करते हुए लगता है कि वह उनका रोल ‘खा’ जाएगा, तो उन्होंने तुरंत दो नाम लिए—गोविंदा और अमिताभ बच्चन।

गोविंदा के साथ संजय ने ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘तारा सितारा’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। दोनों की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया, लेकिन पर्दे पर गोविंदा की ऊर्जा और संवाद अदायगी देखकर संजय को लगता था कि वह स्क्रीन पर छा जाते हैं।

वहीं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ संजय ने ‘दीवार’, ‘कांटे’ और ‘एकलव्य’ जैसी फिल्मों में काम किया है। बिग बी की गहरी आवाज़ और अभिनय कौशल के सामने खुद को टिकाए रखना उन्हें चुनौतीपूर्ण लगता था।

सबका रोल खा सकते हैं ‘बाबा’

जब संजय से पूछा गया कि आप किसका रोल ‘खा’ सकते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया—”सबका।” यह जवाब उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, जो दशकों के अनुभव का परिणाम है।

रॉकी से हाउसफुल तक का सफर

संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी’ (1981) से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘खलनायक’, ‘वास्तव’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज किया।

वर्तमान में वह ‘हाउसफुल 5’ में नजर आ रहे हैं और आने वाले समय में ‘द राजा साहब’, ‘धुरंधर’, ‘अखंड 2’, ‘बागी 4’, ‘शेरा दी कौम पंजाबी’, ‘बाप’ और ‘केडी- द डेविल’ जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button