.
मनोरंजनदेश-विदेश

इतिहास, युद्ध और जज़्बा: ‘बॉर्डर 2’ में फिर दिखेगा भारतीय सेना का अदम्य साहस*

फिल्म बॉर्डर भारतीय सिनेमा

.

*इतिहास, युद्ध और जज़्बा: ‘बॉर्डर 2’ में फिर दिखेगा भारतीय सेना का अदम्य साहस*

मुंबई/इंदौर ( विनोद गोयल ) साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म बॉर्डर भारतीय सिनेमा की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने देशभक्ति को बड़े पर्दे पर एक नई ऊंचाई दी। 1971 के भारत–पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को घर-घर तक पहुंचाया। अब लगभग तीन दशक बाद, उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बॉर्डर 2 आ रही है, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जैसे-जैसे नया साल नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

*जंग, जज़्बा और जवानों की अनकही कहानी*
बॉर्डर 2 की कहानी भी भारतीय सैन्य इतिहास से प्रेरित है, लेकिन इसे नए दौर और नए नजरिए के साथ पेश किया जाएगा। जहां पहली फिल्म युद्ध के मैदान तक सीमित थी, वहीं यह सीक्वल सैनिकों की व्यक्तिगत जिंदगी, उनके परिवारों से दूरी, मानसिक संघर्ष और देश के लिए हर हाल में डटे रहने के जज़्बे को भी सामने लाएगी। हाल ही में रिलीज हुए टीज़र से साफ है कि यह फिल्म सिर्फ गोली-बम की कहानी नहीं, बल्कि उन भावनाओं की भी झलक देगी, जिन पर अब तक कम ध्यान दिया गया।

*दमदार स्टारकास्ट और किरदारों की तैयारी*
फिल्म में सनी देओल की वापसी सबसे बड़ा आकर्षण है। पहली बॉर्डर में मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी के किरदार से अमर हो चुके सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना के अनुभवी और दृढ़ निश्चयी अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
वरुण धवन ने इस फिल्म के लिए कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग की है। उन्होंने बताया कि असली लोकेशंस, खासकर बाबीना जैसे कठिन इलाकों में शूटिंग ने उन्हें एक सैनिक की मानसिकता में ढाल दिया। भारी वर्दी, लंबे एक्शन सीन और चुनौतीपूर्ण मौसम के बीच उन्होंने स्ट्रेंथ और एंड्योरेंस पर खास ध्यान दिया।
वहीं, अहान शेट्टी के ट्रांसफॉर्मेशन की भी खूब चर्चा है। टीज़र में उनकी लंबी कद-काठी, ठहरी हुई स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार लुक साफ दिखाता है कि उन्होंने इस किरदार के लिए महीनों तक खुद को अनुशासन में ढाला। अहान खुद कहते हैं कि “सेना की वर्दी पहनना सिर्फ रोल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।”

*निर्देशन और ऐतिहासिक संदर्भ*
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने पहले केसरी जैसी प्रभावशाली देशभक्ति फिल्म बनाई थी। बॉर्डर 2 का रिलीज होना 22 जनवरी को तय किया गया है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के एक दिन पहले है। यह तारीख फिल्म की देशभक्ति भावना को और भी गहराई देती है।

*क्यों खास है बॉर्डर 2*
बॉर्डर 2 सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक देशभक्ति की भावना को पहुंचाने का माध्यम है। यह फिल्म हमें याद दिलाएगी कि आज की सुरक्षित ज़िंदगी के पीछे कितने सैनिकों की कुर्बानी और उनके परिवारों का त्याग छिपा है। इतिहास से प्रेरित यह कहानी नए दौर के दर्शकों को भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और बलिदान से जोड़ने का काम करेगी।IMG 20251227 WA0026

कुल मिलाकर, बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है, जो पुराने दर्शकों की यादों को ताज़ा करेगी और नई पीढ़ी को देशभक्ति की उस भावना से जोड़ देगी, जो समय के साथ और भी मजबूत होती चली गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!