मनोरंजनइंदौर

इंदौर के गांव की गलियों में पली-बढ़ी हिरण्या अब फिल्म

मुख्य हीरोईन शुक्रवार को रिलीज हुई ‘तू मेरी पूरी कहानी’ में निभा रही मुख्य भूमिका- कलारिया में रह रहे हैं दादा-दादी और अन्य परिजन

इंदौर  के गांव की गलियों में पली-बढ़ी हिरण्या अब फिल्म

निर्देशक महेश भट्ट के निर्देशन में बन गई मुख्य हीरोईन
शुक्रवार को रिलीज हुई ‘तू मेरी पूरी कहानी’ में निभा रही मुख्य भूमिका- कलारिया में रह रहे हैं दादा-दादी और अन्य परिजन

इंदौर, 27 सितम्बर। समीपस्थ ग्राम कलारिया की गलियों में पली-बढ़ी बालिका हिरण्या अब प्रख्यात फिल्म निर्देशक महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही है। शहर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को उनकी यह फिल्म प्रदर्शित हुई है, जिसमें वे एक नए अभिनेता अरहान पटेल के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म का संगीत प्रख्यात संगीतकार अन्नू मलिक ने संजोया है और निर्देशन किया है महेश भट्ट की सहयोगी सुहर्ता दास ने। शुक्रवार को फिल्म के पहले शो को कलारिया और इंदौर स्थित हिरण्या के दादा-दादी सहित अनेक मित्रों और स्नेहीजनों ने समारोहपूर्वक देखा। संयोगवश इंदौर की ही एक प्रतिभा श्वेता बोथरा ने इस फिल्म के संवाद और गीत भी लिखे हैं।
ग्राम कलालिया इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर शहर से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां रहने वाले बी.एम. ओझा के पुत्र गिरिजेश ओझा की बेटी है हिरण्या । गिरिजेश अब गुरूग्राम रह रहे हैं। उनकी इस बेटी ने कलारिया की गलियों में अपना बचपन गुजारने के बाद गुरूग्राम पहुंचकर अपनी शिक्षा पूरी की और वहीं पर अक्षय पात्र फाउंडेशन से जुड़कर कैंसर से संबंधित संस्था केनसपोर्ट के लिए काम किया। अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर के संस्थान एक्टर प्रिप्रेयर्स से प्रशिक्षण प्राप्त किया और महेश भट्ट जैसे सुपर निर्देशक के साथ पहली फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से बालीवुड में कदम रखा है। उनके दादा बी.एस. ओझा बिरला ग्राम नागदा में बिड़ला की ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लि. में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद से निवृत्त हुए हैं।
कलारिया में सेवा निवृत्त जीवन का आनंद ले रहे ओझा अपनी पोती हिरण्या के फिल्म जगत में प्रवेश से अपने पूरे परिवार सहित बहुत प्रसन्न है। उन्होंने शुक्रवारको सपना संगीता मल्टी फ्लेक्स पहुंचकर अपने परिजनों सहित फिल्म देखी । उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह हिरण्या ने इस पहली फिल्म में शानदार अभिनय किया है, बालीवुड में वह भी एक ऊंचा मुकाम बना लेंगी। यह फिल्म एक अलग तरह की प्रेम कहानी है, जिसमें हिरण्या ने अनिका के किरदार में जीवंत अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वे एक विद्रोही के साथ ही मासूम युवती के रूप में एक परिपक्व अभिनेत्री दिखाई देती हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हीरो अरहान पटेल भी एक नया चेहरा हैं, लेकिन अन्य कलाकारों में जूही बब्बर, शम्मी दुहान और तिग्मांशु धूलिया जाने-पहचाने अभिनेता हैं। महेश भट्ट के साथ उनके निर्देशन में काम करना ही बड़ी बात मानी जा रही है। हिरण्या जल्द ही इंदौर और अपने गांव आकर दादा-दादी और स्नेहीजनों से मुलाकात करेंगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!