.
मनोरंजनइंदौर

बिग बॉस फेम हेमा शर्मा का हिन्दी म्युज़िक एल्बम “वक़्त” टीपीएस म्युज़िक पर जल्द होगा रिलीज* 

म्युज़िक एल्बम वक़्त

.

*एस. के. तिवारी और बिग बॉस फेम हेमा शर्मा का हिन्दी म्युज़िक एल्बम “वक़्त” टीपीएस म्युज़िक पर जल्द होगा रिलीज*

मुंबई/इंदौर( विनोद गोयल)।

अभिनेता, निर्माता और निर्देशक एस. के. तिवारी टीपीएस म्युज़िक यूट्यूब चैनल पर एक खूबसूरत हिन्दी म्युज़िक एल्बम वक़्त लेकर आ रहे हैं. इस म्युज़िक वीडियो में एस. के. तिवारी हीरो हैं और बिग बॉस फेम हेमा शर्मा हीरोइन हैं. दोनों ने गाने में बहुत बढ़िया अभिनय किया है.

इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इस मेलोडी भरे सांग की शूटिंग मुम्बई में कर ली गयी है और अब जल्द ही ये गीत दर्शकों के रुबरु होगा.

इसके गायक और संगीतकार सुधीर त्रिवेदी और गीतकार संगीता त्रिवेदी हैं. वीडियो के कोरियोग्राफर डीसी चतुर्वेदी हैं. एस के तिवारी के इस नए प्रोजेक्ट का शानदार पोस्टर आउट कर दिया गया है.

एस. के. तिवारी का कहना है कि ये एक हिन्दी म्युज़िक एल्बम है जिसमें वक़्त की अहमियत दिखाई गई है. इसके बोल कुछ इस तरह हैं वक्त इतना जालिम होता है कि पहले बचपन फिर जवानी लेके जाता है. इस गीत वक़्त से हर कोई रिलेट कर पाएगा क्योंकि हर इंसान वक्त से पीड़ित भी है और वक्त से मरहम भी मिला है. ये दुनिया क्या पूरी कायनात वक्त के अनुसार चलती है और वक्त ही राजा भी है रंक भी.”

इसके संगीतकार सुधीर त्रिवेदी ने बड़ी शिद्दत से इसे गाया है जो दर्शकों को अवश्य पसन्द आने वाला है. एसके तिवारी एवं हेमा शर्मा ने इसमे अपना जानदार अभिनय का जादू दिखाया है.

तिवारी प्रोडक्शन प्रेजेंट एल्बम “वक्त” टीपीएस म्युज़िक पर रिलीज होने जा रहा है. ये एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जिस पर रिलीज होने वाले सभी गीत दर्शकों के दिलों में उतर जाने वाले होते है। ये गीत भी मन और आत्मा को सुकून पहुंचाने वाला एल्बम है.

एस. के. तिवारी यूट्यूब चैनल TPS म्यूजिक के अंतर्गत एक से बढ़कर एक गाने रिलीज करते रहते हैं. तिवारी प्रोडक्शंस के बैनर तले एस. के. तिवारी अपने निर्देशन में ऐसे ऐसे गीत प्रस्तुत करते आ रहे हैं जिन्हें ऑडियंस का खूब प्यार मिलता है. सबसे बड़ी बात यह है कि वह हर शैली के गाने दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं. ये गीत भी उन्होंने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है.

वायरल भाभी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा इस गीत को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उनका कहना है कि जब उन्होंने वक़्त गीत सुना तो इसका हिस्सा बनने को तैयार हो गई. एस. के. तिवारी ने इसका वीडियो बड़ी खूबसूरती से डायरेक्ट किया है और इसमे उन्होंने बखूबी ऐक्ट भी किया है. दर्शकों के लिए ये म्युज़िक वीडियो एक बेहतरीन ट्रीट होगा.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि तिवारी प्रॉडक्शन के अंतर्गत होने वाली शूटिंग बड़ी शुद्धता से की जाती है. उनके सेट पर धूम्रपान, मांसाहारी खाना या अल्कोहल की बिल्कुल अनुमति नहीं होती. पिछले कई वर्षों से तिवारी प्रॉडक्शन अपने काम में बड़ी शिद्दत से लगा हुआ है बिना परिणाम की परवाह के.

एस. के. तिवारी की बतौर अभिनेता आने वाली फ़िल्मों में “तिवारी सरकार” शामिल है जो चंद्रशेखर आजाद की बायोपिक होगी. उनका असली नाम चंद्रशेखर तिवारी था जो चंद्रशेखर आजाद के नाम से जाने गए. एस. के. तिवारी इस पिक्चर को स्वयं प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे. उनकी दूसरी फ़िल्म सॉरी है जिसकी शूटिंग जल्द होने वाली है. उनकी तीसरी फिल्म किलकारी की शूटिंग मार्च में शुरू होगी. उनकी वेब सीरीज दासी और “मुस्काने झूठी है” भी बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाई जा रही है. तिवारी प्रॉडक्शन पूरे जोश के साथ नए नए प्रोजेक्ट में लगा हुआ है.

तिवारी प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल सनातन वर्ल्ड, टीपीएस म्युज़िक के सभी प्रोजेक्ट्स में एस. के. तिवारी पूरी तरह इनवॉल्व होते हैं. जिस फिल्म या वेब सीरीज में वह हीरो होते हैं उसी प्रोजेक्ट को वह डायरेक्ट करते हैं और प्रोड्यूस करते हैं. किसी और बैनर के प्रोजेक्ट में एस. के. तिवारी ने कभी काम नहीं किया. तिवारी प्रॉडक्शन के बैनर तले जितने भी प्रोजेक्ट्स बनते हैं उनमे खास ख्याल ये रखा जाता है कि कंटेंट पूरी फैमिली के लिए होता है. मां बाप भाई बहन सभी एकसाथ बैठकर देख सकते हैं. चाहे म्युज़िक वीडियो हो या वेब सीरीज हो, इनमे एक शॉट भी अश्लील नहीं होता. आज के समय में ऐसे मेकर बहुत कम हैं जो बिना बोल्ड सीन के कोई प्रोजेक्ट बनाएँ. एस. के. तिवारी का कहना है कि हिट सिर्फ कंटेंट होता है बोल्ड हिट नहीं होता. मैं लगातार ऐसे कंटेंट बना रहा हूं जो देश समाज और धर्म को लेकर जागरूकता फैला रहा है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!