
केकेसी क्लब द्वारा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल संगीत ग्रुप के म्यूजिक अरेंजर उदय कुमार राव का सम्मान
इंदौर: KKC क्लब एवं संगीत सेवा सहारा द्वारा आयोजित संगीतमय आयोजन अभिनव कला समाज गांधी हाल में संपन्न हुआ इस आयोजन में महान संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत निर्देशित गीतों को करीब 25 कलाकारों ने अपने स्वर दिए.
आयोजक दीपक पाठक ने बताया कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी का अमर गीत सलामत रहें दोस्ताना हमारा के टाईटल गीत के अतिरिक्त करीब 50 अलग अलग गीतों के माध्यम से लक्ष्मीकांत जी की पुण्यतिथि पर आयोजित आयोजन में गायक नासिर खान, रेखा रावल, दीपक शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, महेश शर्मा, राधाकिशन कदम, सुरेश तलरेजा, निर्मल जैन, शीला अजमेरा, दिनेश रांका आदि ने अपने गीत प्रस्तुत किए जिसमें सोलह बरस की बाली उम्र को सलाम, ढपली वाले, चिट्ठी आई है, दर्दे दिल दर्दे जिगर, एक प्यार का नगमा है ऐसे कई कालजयी गीत सुनाए गए, गीतों का आनंद श्रोताओं ने भी भरपूर उठाया, आयोजन में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ वायलिन बजाने वाले एवँ संगीत निर्देशक श्री उदय कुमार राव का भी सम्मान किया गया उन्होंने अपने कई अनुभव सुनाए की गीत कैसे तैयार किया जाता है उन्हे राधाकिशन जी कदम द्वारा नगद राशि भी भेंट की गई.
आयोजन में क्लब की संरक्षक रेखा रावल को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, विगत दिनों उन्होंने 108 गीत निरंतर गाते हुए वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था, अवॉर्ड देने के लिए संगीत गुरू श्रीमती मिलन भागवत एवँ उदय राव और विनय जैन उपस्थित थे
आयोजन में श्रोताओं के लिए सवाल जवाब के तहत उपहार भी प्रदान किए गए, सूत्रधार की भूमिका में दीपक शर्मा थे अंत मे राधाकिशन कदम ने सभी का आभार माना.