सेंधवा

सेंधवा और बलवाड़ी में महेश नवमी धूमधाम से मनाई, निकाली गई भव्य शोभायात्राएं

सेंधवा/बलवाड़ी। रमन बोरखड़े। माहेश्वरी समाज द्वारा बुधवार को महेश नवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सेंधवा में सुबह 7 बजे होटल शांति पैलेस से प्रभातफेरी निकाली गई, जो गोशाला शिव मंदिर पहुंची। यहां भगवान महेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाजजनों ने आरती के बाद प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में अजय झंवर, दिलीप झंवर, लोकेश कोठारी, पंकज झंवर, सरला कोठारी समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

बलवाड़ी में निकली शोभायात्रा, हुआ भगवान महेश का अभिषेक
बलवाड़ी में महेश नवमी के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे राम मंदिर चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई सर्वेश्वर मंदिर पहुंची। यहां भगवान महेश का अभिषेक कर सामूहिक आरती की गई। इसके बाद प्रसादी वितरण हुआ। इस मौके पर माहेश्वरी समाज के रमेश कोठारी, सुरेश लढ़्ढ़ा, विनय लढ़्ढ़ा, डॉ. निर्मल जैन, प्रवीण सेठिया, महावीर सेठ मौजूद रहे। साथ ही ब्राह्मण समाज से अरुण जोशी, हरिशंकर पारिक, कमलेश पांडे और पालीवाल समाज से संजय मंडलोई, हुकुम पालिवाल, विजय पालिवाल समेत कई गणमान्यजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

0468846e 8bed 473f 9631 63f21319872a

महिलाओं की रही खास भागीदारी
कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण, जैन, माहेश्वरी और पालीवाल समाज की महिलाओं और युवतियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। पूजा के बाद सभी ने अटल मैरिज गार्डन में एक साथ भोजन प्रसादी का लाभ लिया। कार्यक्रम के अंत में माहेश्वरी समाज के सुनील बाहेती, जीवन गांधी और रविंद्र झंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!