इछावर-देवास बॉर्डर पर दो छात्रों की लाश मिली, वाटरफॉल में डूबे थे, इछावर में वाटरफॉल बना मौत का दरिया, सीजन में अब तक 7 मौतें
मानसून में प्रशासनिक चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहे पर्यटक, इछावर के जंगलों में फिर दो छात्रों की दर्दनाक मौत, शव आज बरामद।

इछावर के पास भेरूखो वाटरफॉल में डूबे हैदराबाद के दो छात्रों के शव आज रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिले। इस मानसून में सीहोर जिले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद घटनाएं थम नहीं रहीं।
इछावर, जिला सीहोर। जिले में एक बार फिर जल स्रोत बना जानलेवा। इछावर के पास स्थित भेरूखो वाटरफॉल में बीती शाम डूबे हैदराबाद निवासी दो छात्रों के शव आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बरामद किए गए। मृतकों की पहचान सिन्मुक, उम्र 20 वर्ष, और हेमंत पिता कृष्णा राव, उम्र 20 वर्ष, निवासी एलबी नगर, हैदराबाद के रूप में हुई है।
पांच दोस्तों की ट्रिप, दो की मौत
हादसे का शिकार हुए दोनों युवक VIT कॉलेज, कोटरी थाना आष्टा के छात्र थे। वे अपने तीन अन्य दोस्तों – नरेंद्र पिता चंद्र शेखर, निवासी जामनगर, गुजरात, वामासी पिता कोठी, निवासी एलबी नगर, हैदराबाद और ललित पिता सेनबुक, निवासी हैदराबाद – के साथ रविवार शाम लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल में स्थित भेरूखो झरना देखने और नहाने गए थे। वहां नहाते समय सिन्मुक और हेमंत पानी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।
सीहोर और देवास पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
घटना स्थल देवास वन मंडल में आता है, जिस कारण सीहोर जिले की इच्छावर पुलिस के साथ हरणगांव थाना, देवास की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। प्रशासन की प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन था, जिसे रविवार शाम शुरू कर रात में बंद करना पड़ा। सोमवार सुबह दोबारा सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद दोनों युवकों के शव मिले।
बार-बार चेतावनी, फिर भी लापरवाही
यह इस मानसून सीजन में जिले में तीसरा बड़ा जल हादसा है। 15 दिन में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके लोग प्रशासन की चेतावनियों को नजरअंदाज कर जल स्रोतों की ओर जा रहे हैं, जिससे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। अब यह तय करना पुलिस के लिए जरूरी हो गया है कि पोस्टमार्टम देवास में होगा या सीहोर में।