देश-विदेश

सरकार्यवाह  दत्तात्रेय  होसबाले का इन्दौर मे गृह संपर्क राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष इन्दौर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष

 सरकार्यवाह  दत्तात्रेय  होसबाले का इन्दौर मे गृह संपर्क

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष

इन्दौर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के महत्वपूर्ण कार्यक्रम वृहद गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत सरकार्यवाह  दत्तात्रेय होसबाले भी सम्मिलित हुए। अपने इन्दौर प्रवास में उन्होने आज वाल्मीकि समाज के चौधरी जमींदार देव कुमार पिता ब्रम्हा बिरगड़े के 11/4 न्यू पलासिया हरिजन कालोनी इंदौर स्थित निवास पर गृह संपर्क किया।आपने परिवार के साथ आत्मीयता से संवाद किया।

IMG 20251130 WA0107 IMG 20251130 WA0103 IMG 20251130 WA0105

सरकार्यवाह ने परिवार को संघ साहित्य भेंट किया तथा चर्चा के दौरान संघ की शताब्दी यात्रा का वर्णन किया। उन्होने परिवार के प्रत्येक सदस्य से कुशलक्षेम की पूछताछ तथा राष्ट्र प्रथम के भाव को अपने  जीवन में सर्वोपरि रखने की सीख दी। उन्होने परिवार के सदस्यों को पंच परिवर्तन की विस्तार से जानकारी दी तथा इनका संकल्प लेकर भारत को 2047 तक विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने की प्रेरणा दी।
देवकुमार  वाल्मीकि समाज वरिष्ठ जमींदारी पंचायत इन्दौर में चौधरी के दायित्व पर हैं।
आप समस्त सामाजिक कार्यों का निर्वाह करते हैं । आपने वाल्मीकि समाज में हो रहे विभिन्न समाज व राष्ट्र हित के कार्यों की जानकारी सरकार्यवाह जी को दी।
सरकार्यवाह ने परिवार के साथ आनंद पूर्वक भोजन ग्रहण किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!