मध्यप्रदेश में IPS अफसरों के तबादले, नरसिंहपुर-मंदसौर के SP और भोपाल-इंदौर में DCP बदले

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 9 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग द्वारा गुरुवार रात जारी सूची में नरसिंहपुर और मंदसौर जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में 4 डिप्टी कमिश्नरों (DCP) की जिम्मेदारियों में भी परिवर्तन किया गया है।
नरसिंहपुर और मंदसौर में SP का बदलाव
नरसिंहपुर की एसपी मृगाखी डेका को मुख्यालय (PHQ) में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है। मंदसौर के एसपी ऋषिकेश मीना को नरसिंहपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं विनोद कुमार मीना को मंदसौर जिले की कमान सौंपी गई है।
उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर के अधिकारियों का तबादला
सिंगरौली के एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन को उज्जैन का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। जबलपुर के एडिशनल एसपी आनंद कलादगी को इंदौर जोन-4 में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। ग्वालियर के एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी को इंदौर जोन-1 का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। उज्जैन के एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल को भोपाल जोन-4 में डीसीपी का दायित्व दिया गया है।

भोपाल में ट्रैफिक की जिम्मेदारी का बदलाव
भोपाल जोन-4 के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह पंवार को डीसीपी ट्रैफिक भोपाल के रूप में पदस्थ किया गया है। राज्य सरकार के इन तबादलों के साथ कई जिलों और बड़े शहरों में पुलिस प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल किया गया है।




