
सेंधवा। अंचल के शाहपुरा फाटे के पास शुक्रवार रात 9 बजे के करीब पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मिनी पिकअप वैन में आग लगा दी। सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और डायल हंड्रेड पायलट ऋतुराज वर्मा स्टाफ के साथ घायलों को अस्पताल लेकर आए। वहीं सूचना पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने वाहन में लगी आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार सुरला और आशाराम दोनों कोलकी जा रहे थे। इसी दौरान शाहपुरा फाटे के पास तेज रफ्तार मिनी पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 वाहन लेकर पायलट ऋतुराज वर्मा और आरक्षक कैलाश जमरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति सूरला को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल आशाराम पिता सरदार को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात घायल आशाराम की भी मौत हो गई। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।