कुलभूषण मित्तल ‘ कुक्की ‘को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का मिला नया नेतृत्व
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन

कुलभूषण मित्तल ‘ कुक्की ‘को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का मिला नया नेतृत्व
इंदौर। कुलभूषण मित्तल ‘कुकी’ इंदौर बने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष। पंचकूला में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय बैठक में आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण मित्तल ‘कुकी’ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह निर्णय संगठन की संपन्न बैठक में राष्ट्रीय चेयरमैन श्री प्रदीप मित्तल तथा निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में लिया गया। बैठक में देशभर से आए सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया और नए नेतृत्व के चयन में सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि कुलभूषण मित्तल जैसे ऊर्जावान, अनुभवी और समाजसेवी नेतृत्व के आने से संगठन को नई दिशा और गति मिलेगी।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने भी इस निर्णय पर गहरी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ एवं युवा नेतृत्व के समन्वय से संगठन और अधिक सशक्त बनेगा तथा “सामाजिक समरसता, सेवा भाव, शक्ति और सामर्थ्य का संगम बनकर अग्रवाल समाज राष्ट्र निर्माण में नई भूमिका निभाएगा।”