जनसेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर ने बीआरसी के वेतन रोकने सहित कई निर्देश दिए
कलेक्टर गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पर्यावरण और मलेरिया-डेंगू नियंत्रण पर विशेष जोर, अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में अंर्तविभागीय सन्वयक सह समय सीमा बैठक का आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंह चौहान, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अनुविभागीय एवं तहसील स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।
कलेक्टर के द्वारा दिये गये निर्देश
– सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि प्राथमिकता की शिकायतों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की प्राथमिकता की शिकायत को फोर्स क्लोज न करवाये। इससे जिले की ग्रेडिंग प्रभावित होती है। मांग आधारित शिकायत फार्स क्लोज कर सकते है, प्राथमिकता वाली नही। साथ ही जिन विभागों की शिकायते बढ़ी है, वह शिकायतों को समन्वय एवं संतुष्टिपूर्वक बंद करवाये।
– स्वास्थ्य विभाग के अमले को शत प्रतिशत टीकारण करने एवं समस्त रिपोर्ट से उन्हे अवगत कराने के निर्देश दिये। साथ ही विभागीय कार्यो के निर्माण संबंधी जानकारी को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के एजेण्डा में शामिल करने हेतु निर्देशित किया।
– हरियाली अमावस्या पर बढ़ी संख्या में जिले में पौधारोपण किया जाये। इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर सभी विभाग इसमें सहभागिता निभाये। क्योकि पौधारोपण किसी विभाग विशेष का कार्य नही है, प्रकृति के प्रति हम सबकी भी जिम्मेदारी है।
– जिले में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी सम्पूर्ण तैयारी रखे। जिन क्षेत्रों में विगत वर्षो में प्रकरण आये हो उन क्षेत्रों में अभी से विशेष सावधानी बरतते हुए नगर पालिका के साथ मिलकर फागिंग करवाये। साथ ही लोगों को भी जागरूक करे कि वे मच्छरों से बचाव कैसे कर सकते है।
– सर्पदंश के मामलों में सभी पीएचसी स्तर पर एंटवेनम उपलब्ध हो । साथ ही ऐसे केस जहां जनहानि हुई हो वहां संवेदनशीलता बरतते हुए हर संभव सहायता दी जाये।
– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यो का निरीक्षण ब्लाक कार्डिनेटर को फील्ड पर लगाकर पूर्ण करे। जहां भी समग्र मेपिंग धीमी है वहंा लंबित मामलो को देखते हुए एमपीएसईडीसी से फालो अपर लेकर कार्य पूर्ण करवाये।
– समस्त जनपद पंचायत के सीईओ कार्य न करने वाले ब्लाक कार्डिनेटर व ठेकेदार पर कार्यवाही करे।
ऽ जिले में खाद की उपलब्धता के संबंध में उप संचालक कृषि से जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि फालोअप को लेकर उचित स्टाक प्रबंधन के निर्देश दिये।
– जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार का वितरण कम हो रहा है, वहां कि संबंधित परियोजना अधिकारी से रिपोर्ट लेकर उचित कार्यवाही करे।
– बैठक के दौरान निःशुल्क पुस्तक वितरण, जाति प्रमाण प फार्म प्रदाय सहित अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए डीपीसी को निर्देशित किया कि वे कार्य न करने वाले बीआरसी का 15 दिवस का वेतन रोके।
– सभी विभागों के विभाग प्रमुख को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के मूलभूत कार्यो को विशेष रूप से ध्यान देकर कार्य पूर्ण करवाये। ताकि कोई भी नागरिक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर परेशान न हो।