.
देश-विदेशइंदौर

‘VOG’ शो में कला, फैशन और ब्यूटी का भव्य संगम, 500 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी

– विद्यार्थियों और मेंटर्स द्वारा तैयार किए गए फ्रेश कलेक्शन बने आकर्षण का केंद्र

.

‘VOG’ शो में कला, फैशन और ब्यूटी का भव्य संगम, 500 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी

– 50 से अधिक मॉडल्स ने रैम्प पर बिखेरा स्टाइल और क्रिएटिविटी का जादू
– विद्यार्थियों और मेंटर्स द्वारा तैयार किए गए फ्रेश कलेक्शन बने आकर्षण का केंद्र

इंदौर, । इंदौर में  फैशन, हेयर और ब्यूटी की दुनिया का एक यादगार और कलात्मक अध्याय जुड़ गया, जब सायाजी होटल में “VOG – विज़न ऑफ़ ग्लैमर” हाई फैशन, हेयर एंड ब्यूटी शो का भव्य आयोजन किया गया। “द स्टोरी ऑफ़ हाई फैशन, हेयर एंड ब्यूटी” की थीम पर आधारित इस शो में कला, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनल ट्रेनिंग का शानदार संगम देखने को मिला। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस आयोजन में लगभग 500 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह के साथ प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें संत श्री अन्ना महाराज जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही, जिसने आयोजन को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।

शो में 50 से अधिक मॉडल्स ने रैम्प पर वॉक करते हुए फैशन के नए प्रयोगों, आर्ट-इंस्पायर्ड डिज़ाइनों और क्रिएटिव स्टाइलिंग को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। खास बात यह रही कि रैम्प पर प्रदर्शित किए गए सभी ड्रेसेज़ और अपैरल विद्यार्थियों और उनके मेंटर्स द्वारा विशेष रूप से इस शो के लिए नए सिरे से तैयार किए गए थे। इन डिज़ाइनों में रंगों, टेक्सचर और हैंडक्राफ्ट का ऐसा संतुलन देखने को मिला, जिसने पूरे शो को एक आर्ट-बेस्ड फैशन एक्सपीरियंस में बदल दिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में देश की जानी-मानी ब्यूटी एजुकेटर और एसवीजे अकादमी की संस्थापक सीमा वी. जेराजानी उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मंच युवाओं को आत्मविश्वास के साथ इंडस्ट्री के सामने खुद को प्रस्तुत करने का अवसर देते हैं।

कार्यक्रम की सूत्रधार द फिनिशिंग स्कूल – ब्यूटी एजुकेशन की संस्थापक उन्नति सिंह ने बताया कि VOG शो, 15 दिसंबर से शुरू हुए प्रोफेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम “ZEN – ज़ीरो टू एक्सपर्ट नर्चर” का समापन समारोह था। इस इंटर्नशिप के दौरान प्रतिदिन 22 से 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें हेयर, मेकअप और फैशन से जुड़े प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई। इस गाला शो के माध्यम से विद्यार्थियों को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और लाइव ऑडियंस के सामने अपनी सीखी हुई स्किल्स दिखाने का वास्तविक अनुभव मिला।

उन्होंने आगे कहा कि “VOG केवल एक फैशन शो नहीं है, बल्कि यह नए टैलेंट को प्लेटफॉर्म, दिशा और प्रोफेशनल एक्सपोज़र देने की एक पहल है।” रेड और व्हाइट ड्रेस कोड के चलते पूरे आयोजन में एक एलिगेंट और प्रीमियम माहौल बना रहा। कार्यक्रम में हाई टी सेशन भी रखा गया, जहां प्रतिभागियों और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के बीच नेटवर्किंग देखने को मिली।

VOG शो में हाई-फैशन हेयर, अवांट-गार्ड स्टाइलिंग, ब्राइडल मेकअप, साड़ी प्रेज़ेंटेशन, हेयर कलर और हैंडक्राफ्टेड एक्सेसरीज़ से जुड़े विशेष सेशंस प्रस्तुत किए गए। इन सेशंस में देश के अनुभवी हेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट्स ने अपनी कला और अनुभव साझा किए, जिससे कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बन गया। VOG शो इंदौर के लिए केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि फैशन, ब्यूटी और आर्ट को एक साथ देखने-समझने का एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ, जिसने युवाओं को इस इंडस्ट्री में करियर की नई संभावनाओं से रूबरू कराया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!