
जोधपुर। रविवार सुबह राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र के मतोड़ा थाना इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। बीकानेर जिले के कोलायत तीर्थ दर्शन से लौट रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर के अस्पतालों में रेफर किया गया।
टक्कर की आवाज से दहला इलाका, मौके पर चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और चालक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को देख नहीं सका। बस सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य कर दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर से लौट रहे थे श्रद्धालु, पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल
बस जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत तीर्थ के लिए रवाना हुई थी। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों में ज्यादातर लोग बीकानेर और आस-पास के इलाकों के बताए जा रहे हैं। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा छा गया है।
🟢 मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें।
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



