भोपाल: नरोत्तम मिश्रा का हमला—राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर एटम बम निकला फुस्स
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, सबूत पेश करने की चुनौती और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के आरोप।

भोपाल। सत्याग्रह लाइव। चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों के बाद भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका एटम बम फुस्स हो गया। उन्होंने कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया और सबूत पेश करने की चुनौती दी।
मिश्रा का तीखा पलटवार
भोपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों का कोई सबूत नहीं है। मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी प्रमाण पेश नहीं करते, तो उन्हें ‘राष्ट्रीय झूठा’ घोषित कर दिया जाएगा।
शेर के साथ तंज
मिश्रा ने कहा, “बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का… चीर के देखा तो कतरा-ए-खून न निकला।” उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है। मिश्रा ने कहा, “अगर सबूत होता तो आप विदेश जाकर लौटने के बाद कोर्ट में पेश होते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चुनाव आयोग ने एफिडेविट मांगा है, देर मत करें और सबूत दें।”
कांग्रेस पर संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप
मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह न्यायालय, सेना और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में लगी है। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है जैसे संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर कांग्रेस को मिला हो।”
राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं और 25 सीटों पर भाजपा बेहद कम अंतर से जीती है। उनका दावा है कि इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिलने पर यह सिद्ध किया जा सकता है।
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
कर्नाटक में मतदाता सूची में गड़बड़ियों के आरोप पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपने दावों को साबित करने के लिए शपथ पत्र जमा करने को कहा है। आयोग ने चेतावनी दी कि यदि दावे साबित नहीं हुए तो उन्हें बयान वापस लेना होगा और जनता को गुमराह करना बंद करना होगा