बड़वानीमुख्य खबरे

बडवानी। साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह व झण्डा दिवस


बडवानी। शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान और दान अर्जित करने वाले सप्ताह के रूप में आयोजित किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविन्द्र बरडे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविन्द्र बरड़े द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को मिलकर भाई-चारे को बढ़ावा देना चाहिए। सभी धर्म, जाति, संप्रदाय के लोगो को एक जुट होकर देश को सशक्त बनाने में सहयोग देना चाहिये जिससे देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भावना बनी रहे। आज झण्डा दिवस के रूप में हम यह दिन मना रहे है। जिसमें आप सभी छात्राओं के एवं महाविद्यालय परिवार के सहयोग से हिन्सा से प्रभावित अनाथ तथा निराश्रित बच्चों के लिये दान दिया जाये जिससे उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकें।
डॉ. जगदीश मुजाल्दे कोर्डिनेटर ने बताया गया कि हम सभी में सांप्रदायिक सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकता की भावना होनी चाहिये। जिससे हम देश में होने वाली आपदा, हिंसा, महामारी आदि समस्याओं के कारण पीड़ित बच्चों के कल्याण के लिये धन जमा करने के प्रति एक दिन है। इस दिन में आप सभी का अर्थिक सहयोग देश की राष्ट्रीय एकता को बनाए रखेगा।
डॉ. दिनेश सोलंकी ने बताया गया कि यदि देश में सभी संप्रदाय के लोग आपस में मिलकर रहेगे तो देश में कभी हिंसा नहीं होगी व हम आर्थिक, सामाजिक रूप से सशक्त होगे एवं देश विकास की ओर अग्रसर रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका देवड़ा किया गया एवं डॉ. इन्दु डावर ने आभार माना तथा प्रो. अंकिता पागनिस द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा, डॉ. मनोज वानखेड़े, डॉ. महेश कुमार निंगवाल डॉ. विक्रम सिंह चौहान, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. विक्रम सिंह भिड़े, डॉ. तंजीम कायनात शेख सहित महाविद्यालय परिवार एवं रासेयो की छात्राएँ उपस्थित रही।
आदर्श महाविद्यालय में भी मनाया झण्डा दिवस
शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ. बलराम बघेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान सप्ताह के अंतर्गत फ्लैग डे (झंडा दिवस) का आयोजन किया गया। जिसमें सांप्रदायिक एकता के माध्यम से देश के विकास की बात कही गई। सहायक प्राध्यापक डॉ स्मिता यादव एवं डॉ. रितेश भावसार ने राष्ट्रीय सद्भावना पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई, इस अवसर डॉ लक्ष्मी गोयल डॉ. धर्मेंद्र सिंह जाटव एवं कार्यालीन स्टाफ व कमर्चारी उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!